शिमला 8 मार्च । जुन्गा तहसील की ग्राम पंचायत मुख्यालय पीरन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और महिला सशक्तिकरण पर गहनता से चर्चा की गई । सेवानिवृत मुख्यापक प्रकाश वर्मा ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । जबकि ग्राम संगठन की प्रधान बिमला वर्मा और महिला मंडल की प्रधान अनिता मेहता ने बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रही ।
प्रकाश वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों से आगे बढ़ रही है जोकि गौरव का विषय है । उन्होने महिलाओं से आग्रह किया कि बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि वह आत्मनिर्भर राष्ट्र व समाज की सेवा कर सके ।
बिमला वर्मा ने इस मौके पर महिलाओं को स्वाबलंबी बनने की सलाह दी । उन्होने कहा कि प्रदेश व केद्र सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका महिलाओं को लाभ उठाना चाहिए । अध्यापिका सुष्मा कुमारी ने मंच का शेरो शायरी का साथ बखूबी से संचालन किया ।
इस मौके पर पूर्व प्रधान अतर सिंह ठाकुर, उधम सिंह ठाकुर, शीला शर्मा सहित स्वयं सहायता समूह चलोग, देवठी, नालटा सहित काफी तादाद में महिलाओं ने भाग लिया ।