अर्की, अप्रैल 1
पुलिस थाना अर्की की टीम ने अपराधों की रोकथाम के तहत गश्त के दौरान बछाली गांव में एक गाड़ी से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में 20 पेटियों में कुल 240 बोतल देसी शराब जब्त की गई।
घटना का विवरण:दिनांक 31 मार्च 2025 को पुलिस थाना अर्की की टीम बछाली गांव में गश्त कर रही थी। इस दौरान बनिया देवी-ध्यानपुर की ओर से आ रही गाड़ी नंबर एच-64बी-9724 को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर 20 पेटियां श*राब बरामद हुईं। जब चालक से श*राब के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
आ*रोपी की पहचान:गाड़ी चालक की पहचान सन्तराम पुत्र चौधरी राम निवासी गांव ध्यानपुर, डाकघर घनागुघाट, तहसील अर्की, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश, उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार लिया।
कानूनी कार्रवाई:पुलिस ने इस मामले में FIR नंबर 20/2025 दिनांक 31-03-2025 धारा 39(1)(a) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया है। मामले की जांच के दौरान गाड़ी एच-64बी-9724 को जब्त कर लिया गया है। साथ ही, आरोपी सन्तराम के खिलाफ BNSS, 2023 की धारा 35(3) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
जांच जारी:पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि आरोपी इस अवैध शराब तस्करी में अकेला शामिल था या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है और इस मामले में जल्द ही और खुलासे होने की संभावना है।