जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केन्द्र थरोला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के तहत स्तरोन्नत करने पर थरोला वासियों ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रदेश मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा का आभार व्यक्त किया है।
पंचायत प्रधान राकेश चौहान ने कहा कि ग्रामीणों की ये मांग काफी समय से लम्बित थी लेकिन हमारे विधायक नरेंद्र बरागटा के माध्यम से हमने इस मांग को जल्द पूरा करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से निवेदन किया था।
जुब्बल कोटखाई की सबसे बड़ी पंचायत थरोला के क्षेत्रवासियों की मांग थी कि उप स्वास्थ्य केन्द्र थरोला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के तहत स्तरोन्नत किया जाए। जिसको स्तरोन्नत करने की मुख्यमंत्री ने कैबिनेट से मंजूरी दे दी है।
थरोला वासियों की मांग को मानते हुए उप स्वास्थ्य केन्द्र थरोला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के तहत स्तरोन्नत कर दिया गया है।
जिसके लिए इस पंचायत के ग्रामीण गोपाल जबैईक,राविन्दर चौहान, रमेश कारदार,अंकुश चौहान, उपप्रधान देवराज चौहान, बीडीसी सदस्य ओम चौहान पूर्व प्रधान शर्मिला पुरटा, उपप्रधान सुरेन्द्र चौहान, दयानंद झोइटा, प्रदीप मेहता, भोपीनद्र रांटा, गीता रानटा, शीला पुरटा, राजेश पुरटा, जय राम, कृष्ण चौहान,राकेश रांटा, सुरेश फियुटा, बृजलाल, अमीचंद, संजीव चौहान, निटु धानटा, देवीन्द्र घानटा, तनुज चौहान, राकेश शर्मा, सोमराज चौहान, प्रताप दिवान, राकेश दिवान, सुरेन्द्र सेमटा, मोहिंदर सेमटा,राकेश जिंटा,राजेंद्र जिंटा, मोहन लाल राठौर,देवेंद्र चौहान,राजेश राज चौहान, बाल क्रिशन, जय राम चौहान, ओम प्रकाश,भगत सैन नेगी, देवी सरण नेगी,नर दास, प्यारे लाल,ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा का कोटि-कोटि धन्यवाद किया है।
ग्रामीणों ने इस बात के लिए भी हर्ष जताया कि साथ ही इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए तीन पद डॉक्टर,फार्मासिस्ट,क्लास फोर को भरने की मंजूरी भी मिल गई है जिससे अब यहाँ पर और अधिक अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल पाएगी।