शिमला 19 मार्च । देखे तेरे नखरे वाह भाई वाह नामक पहाड़ी एलबम ने इन दिनों यू -टयूब और सोशल मिडिया पर धूम मचा रखी है । लोगों द्वारा इस पहाड़ी एलबम को काफी पसंद किया जा रहा है और इस गीत की हर घर और दुकानों में सुनने को मिल रही है ं। बता दें कि गीत में स्वर मशोबरा ब्लॉक के पीरन गांव के उभरते युवा कलाकार कुलदीप कालटा ने दिया है तथा इनके साथ युवा महिला कलाकार रंजना कौशल ने अभिनय किया है । इस पहाड़ी एलबम को प्रभात माशटा के निर्देशन में तैयार किया गया है । इस गीत की स्वर लिपि बबलू बॉबी द्वारा लिखी गई है । इस गीत की रिकार्डिग आईकन स्टूडियो करसोग में तथा इसका फिल्माकंन ठियोग के समीप मतियाना की सुन्दर वादियों में किया गया है । जिसमें दिक्षा कश्यप, पवन छांजटा, रीतू रघुवंशी, आशीष कश्यप ने नृत्य किया गया है । इस पहाड़ी एलबम बनाने में प्रभात माशटा, आशंना कश्यप और निरंजन कश्यप ने विशेष सहयोग दिया है ।
कुलदीप कालटा और रंजना कौशल ने बताया कि उन्हें बचपन से ही संगीत और नृत्य का बहुत शौक है और संगीत को अपने जीवन का लक्ष्य मानकर इसे भविष्य में ऊंचाईयों तक पहूंचाने का प्रयास किया जाएगा । इन्होने बताया कि उनका उददेश्य पारंपरिक गीतों का संकलन और सरंक्षण करना है ताकि भावी पीढ़ी का अपनी संस्कृति के प्रति रूचि उत्पन्न हो सके ।