मनाली लेह राष्ट्रीय मार्ग, रोहतांग दर्रे के समीप चुंबक मोड़ में भारी भरकम चट्टान गिर गई है। चट्टान गिरने से यह मार्ग आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया है। सुबह-सुबेरे जब यह चट्टान गिरी उस समय जनजातीय क्षेत्र लाहुल,व लोग वाहनों में आ- जा रहे थे। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से भरी भरकम चट्टान सड़क पर आ गिरी और वाहन चट्टान की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।
सूचना मिलते ही बीआरओ ( BRO) के मजदूर घटनास्थल की तरफ रवाना हुए और काम शुरु किया। चट्टान काफी बड़ी होने के कारण मार्ग के बहाल करने में समय लग सकता है। सड़क अवरुद्ध होने के कारण मनाली से लाहुल, पांगी किलाड़ व लेह की ओर जा रहे वाहन रास्ते में फ़ंस गए हैं। जाहिर है कि इस मार्ग पर बरसात शुरू होने से पहले ही पहाड़ी से चट्टानें गिरने का क्रम शुरू हो गया है, जिससे बीआरओ की दिक्कत बढ़ गई है। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से बीआरओ को सड़क बहाली के निर्देश दिए गए है।
कुछ घंटों के भीतर सड़क बहाल होगी।बीआरओ कमांडर उमा शंकर ने बताया कि मनाली कोखसर के बीच जगह जगह चट्टानों के गिरने का खतरा बना है। बीआरओ की टीम समय पर चट्टाने तोड़ने का कार्य कर रहे है और चुंबक मोड़ के पास गिरी चट्टान को हटाने का कार्य शुरूकर दिया है।