कोरोना संकटकाल में बॉलीवुड के एक दर्जन के करीब फिल्म निर्माताओं ने मनाली में शूटिंग के लिए स्थानीय कोआर्डिनेटरों से संपर्क किया है। निर्माता ग्रीन जोन मनाली को शूटिंग के लिए ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं। कुछ फिल्मों की शूटिंग अप्रैल-मई में तय थी लेकिन, लॉकडाउन के चलते इसे रद्द करना पड़ा।
हंगामा-2 फिल्म की शूटिंग को शिल्पा शेटी, नेटफलिक्स की दो वेब सीरीज के अलावा यशराज बैनर, करण जौहर समेत कई नामचीन निर्माताओं ने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और रितिक रोशन की फिल्मों की शूटिंग के लिए समय और स्थान के लिए संपर्क साधा है। रितिक रोशन की कृश, शाहरुख खान की वीरजारा और सलमान खान की ट्यूबलाइट फिल्मों के स्थानीय कोआर्डिनेटर रहे अनिल कायस्था का कहना है कि उन्हें रोज ही मुंबई से फोन आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब तक सरकार की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से सही प्लानिंग नहीं हो जाती तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी। संभावना जताई कि सितंबर मध्य के बाद ही शूटिंग करना संभव हो पाएगा। वहीं, एक अन्य कोआर्डिनेटर रमेश रजनू का कहना है कि उनके पास साउथ और पंजाबी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड और टीवी सीरियल वाले भी संपर्क कर रहे हैं। हालांकि, प्रदेश सरकार ने अभी पर्यटकों के प्रदेश में आने पर पाबंदी लगाई है। ऐसे में कुल्लू-मनाली में बॉलीवुड की शूटिंग करना संभव नहीं है।