हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में एक बार फिर कोरोना का मामला सामने आया है। बद्दी के एक उद्योग में काम करने वाली पंजाब की युवती गुरदासपुर में पॉजिटिव पाई गई है। युवती पहले बद्दी के अस्पताल और उसके बाद 26 अप्रैल को चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में उपचार के लिए गई थी। उपचार के बाद वह यहां से कर्फ्यू पास लेकर अपने पैतृक गांव चली गई।
युवती झाड़माजरी में बने लेबर हॉस्टल में रहती है। 26 अप्रैल को पेट में दर्द के बाद बद्दी अस्पताल आई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। डीएसपी अजय ने बताया कि हॉस्टल की सभी महिलाओं को क्वारंटीन कर दिया गया है। नोडल अधिकारी डॉ. गगन ने बताया कि अस्पताल में महिला का इलाज जिन डॉक्टर व नर्स ने किया है और इसके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।
बता दें वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को मात देने के बिलकुल करीब पहुंच चुके हिमाचल में सोमवार को दो नये मामला सामने आने से चिंता बढ़ गई है। मंडी जिले के जोगिंद्रनगर के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. देवेंद्र ने इसकी पुष्टि की है। मरीज के यात्रा इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। जानकारी के अनुसार द्रूबल पंचायत का कोरोना संक्रमित व्यक्ति 29 अप्रैल को दिल्ली से लौटा था।
प्रशासन ने पंचायत का तीन किलोमीटर का दायरा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। धारा 144 लागू कर दी गई है और क्षेत्र में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। सोमवार को जिले से 39 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिन्में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। एक सैंपल खराब हो गया। जबकि 37 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंडी में कोरोना का यह पहला मामला है।