राजधानी में कल से आदेश के तहत ऑफिस जाने वालों ही गाडियां चलेंगी। जरूरी सेवाएं देने वालों की गाडियां, जो की exempted services वाली गाडियां, व सामान ढोने वाली गाडियां पहले के आदेशों के अनुसार से ही चलेंगी। सिर्फ हैवी गाडियां कर्फ्यू में ढील के दौरान कार्ट रोड होकर नहीं चल सकेंगी। इसके अतिरिक्त सिर्फ परमिट वाली गाडियां चलेंगी।
कृपया नाकों पर ना उलझे तथा डीसी कार्यालय द्वारा जारी आदेशों की पालना करें। सामान खरीदने जाने के लिए या दुकान खोलने जाने के लिए प्राइवेट गाड़ी ले जानी हो तो उस के लिए परमिट की आवश्यकता है तथा बिना परमिट ऐसी गाड़ियां नहीं चल सकेंगी।