हिमाचल में बद्दी के एक चमड़ा उद्योग में कार्यरत 49 वर्षीय कर्मचारी पंजाब के तलवाड़ा में कोरोना पगीटिव पाया गया है। व्यक्ति 29 अप्रैल को बद्दी से अपने घर पंजाब के तलवाड़ा गया था। हालाँकि, वह तबसे अपने घर में ही रहा था। मामला सामने आने के बाद नालागढ़ प्रशासन ने हाउसिंग बोर्ड बद्दी में एक मकान को सील कर दिया है।
प्रयास इस मकान में पार्किंग पर कमरे के बारे में रह रहा था। प्रशासन अब व्यक्ति के यात्रा इतिहास की जानकारी जुटा रहा है। एसडीएम प्रशांत देष्टा ने बताया कि उस मकान को सील कर दिया गया है, जहां रहने की जगह थी। वहीं, जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने कहा कि मरीज संपर्क में आए लोगों की पहचान करके उनके सैंपल के लिए जाएंगे।
बता दें कि हिमाचल में अब तक 41 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। राज्य में अब तक 15777 लोगों को निगरानी में रखा गया। इनमें से 6831 लोगों ने 28 दिन की आवश्यक निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है और सभी स्वदेश हैं। राज्य में अब तक 7898 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है। 34 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं।
चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं और एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या दो है। इनमें सिरमौर जिला का एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सोलन के काठा अस्पताल में भर्ती है। दूसरा मरीज जोगिंद्रनगर का नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। प्रदेश के पांच जिले शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर और किन्नौर में कोरोनावायरस का कोई मामला नहीं है। जिला कांगड़ा, सोलन, हमीरपुर, चंबा और ऊना में सभी कोरोना पॉजिटिव निगेटिव हो गए।