शिमला
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते प्रदुषण की वजह से पर्यावरण संरक्षण एक बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है। इसी को देखते हुए आज विश्व पर्यावरण दिवस पर भरत भूषण ठाकुर भाजपा अध्यक्ष कुसुम्पटी शहरी मंडल ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं के साथ कसुम्पटी और आस पास के क्षेत्रों में पौधरोपण और सफाई अभियान किया ।इस अभियान में मुख्य तौर पर प्रदेश महामंत्री आदरणीय त्रिलोक कपूर जी उपस्थित रहे।
भरत भूषण ठाकुर अध्यक्ष कुसुम्पटी शहरी मंडल ने कहा “पर्यावरण हमारी अमूल्य धरोहर है। अगर हर व्यक्ति एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हराभरा वातावरण मिलेगा इसलिए हम सब संकल्प लेते है की विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतरगत हम सब एक पेड़ अवश्य लगाएंगे और उसकी देखभाल भी करेंगे ।
भाजपा के कार्यकर्ताओ ने इस पहल की सराहना की है और लोगो से भी अपील की है की वह अपने हरेक ख़ास दिन पर एक पेड़ जरुरु लगाए ताकि हिमाचल को अनहोनी से बचाया जा सके ।