शिमला 12 फरवरी । राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग की तीन होनहार छात्राओं को प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने अपने निजी खर्चे से चंडीगढ़ का तीन दिनों का मुफ्त भ्रमण करवाया गया । जिनमें छठी कक्षा के शिवांस ने 93 प्रतिशत, सातवी कक्षा ने प्रेरणा ने 94 और आठवी कक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली प्रियांशी शामिल है । इस दौरान बेटियों द्वारा चंडीगढ़ प्रमुख पर्यटक स्थल सुखना झील, एयर फोर्स संग्राहलय, छतबीड़ जू, स्काई फोर्स सहित अनेक स्थलों का भरपूर आन्नद लिया गया । इस अनूठी पहल के लिए अभिभावकों ने प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया हैँ।
बता दें कि पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ाने के उददेश्य से बीते शैक्षणिक संत्र के दौरान प्रधानाचार्य ने 6वी से 8वीं तक की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चंडीगढ़ का भ्रमण, 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को तीन दिन की रेल यात्रा और 10वीं व 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अपने निजी खर्चें से हवाई यात्रा करवाने का वादा किया था 1
गौर रहे कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग में सेवा के दौरान प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने बलग स्कूल के 6वी से 12वीं कक्षा के होनहार सात विद्यार्थियों को चंडीगढ़ और दिल्ली का रेल व हवाई सफर निजी फंड से करवाया गया था । इसके अतिरिक्त संदीप शर्मा ने दो वर्ष पहले 12वीं कक्षा की परीक्षा में मंेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली चियोग स्कूल कंपलेक्स की दो बेटियों को आगामी पढ़ाई जारी रखने के लिए एक-एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई थी । इसके अतिरिक्त इन्होने चियोग स्कूल में दो कमरों के निर्माण के लिए दस लाख की राशि दान की गई है। संदीप शर्मा की एक आदर्श अध्यापक के रूप में शिक्षा विभाग में एक अलग पहचान है ।
चियोग की तीन होनहार छात्राओं को प्रिसींपल ने करवाया चंडीगढ़ मुफ्त भ्रमण

Leave a comment
Leave a comment