हमीरपुर,17फरवरी
राजीव राणा ने किया दक्षिणी लुधियाना हल्के में प्रचार,कहा पंजाब अब सांप्रदायिक पार्टियों को बर्दाश्त नही करेगा
हिमाचल प्रदेश कामगार कर्मचारी कांग्रेस KKC के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव राणा लुधियाना के 62 नंबर विधानसभा क्षेत्र ईश्वर जोत सिंह चिमा के पक्ष में जोरदार प्रचार कर रहे हैं,जगह जगह उनका भव्य स्वागत हुआ,राजीव राणा ने कहा कि मुझे केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा और लगन से निभाऊंगा, राजीव राणा का ग्यास पूरा ब्लॉक पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
राजीव राणा ने कहा की देश में उन्माद की स्थिति पैदा करने वाली पार्टियों से अगर लड़ना है हमें कांग्रेस विचारधारा को आगे लेकर जाना होगा, और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से हम वोट की ताकत से आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी जैसे देश विरोधी पार्टियों के खिलाफ लड़ सकते हैं। राजीव राणा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की पंजाब जनता ने मन बना लिया है कि पंजाब में फिर से तिरंगा लहराएगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी, राणा ने कहा जबकि जनता अब संप्रदायिक पार्टियों को बर्दाश्त नहीं करेगी जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार ने आम जनता का खून चूसा है, किसानों का हक खाया है, मजदूर वर्ग को सड़क पर ला दिया है, उसका जवाब पंजाब की जनता देगी। राजीव राणा के साथ जिला कांग्रेस से डिंपल राणा, हिमाचल प्रांतीय सभा के अध्यक्ष श्याम लाल डोगरा, अनुराग राणा, मुकेश शर्मा, विपिन शर्मा, वर्तमान काउंसिल काउंसलर आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।