शिमला 27 जनवरी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़गी में 76वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी बेसर दत्त शर्मा रहे। उप प्रधानाचार्य धर्म प्रकाश वर्मा और वरिष्ठ प्रवक्ता खूब राम वर्मा तथा विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना, इको क्लब तथा चारों सदनों के विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी और तिरंगा फहराया गया। 10 ़ 2 कक्षा की छात्राओं ने वंदे मातरम गीत गाकर कृतज्ञ राष्ट्र को नमन किया। इस अवसर पर देश की विभिन्न सांस्कृतिक झांकियों को प्रस्तुत किया गया। 10 ़ 2 कक्षा की वनिता, नेहा और 10 जमा एक की अनुराधा, प्रिया ने देश भक्ति गीत गाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। 10 ़ 1 कक्षा की भावना ने संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं पर नृत्य प्रस्तुत किया। भारतीय संविधान की महत्ता विषय में 10 जमा एक कक्षा की स्नेहा, सानिया वर्मा, अनुराधा तथा 10 ़ 2 के तरुण ठाकुर, लक्ष्य शर्मा, अनामिका शर्मा, कार्तिक और मयंक ने अपने विचार रखें। 10 ़ 2 की संतोष, कमलेश तथा तथा दशम कक्षा की गुनगुन और कशिश ने देश भक्ति पूर्ण कविताओं का सस्वर वाचन किया। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित किया और उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। मुख्य अतिथि ने अमर शहीदों को नमन करने के साथ भारतीय संविधान के निर्माण में डॉक्टर अंबेडकर की भूमिका पर प्रकाश डाला। उप प्रधानाचार्य धर्म प्रकाश वर्मा ने सभी शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। मंच संचालन तिलक रनौत ने किया।