केवल घोषणाओं तक सीमित है यह बजट :
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कंवर प्यार सिंह ने बताया की प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पेश किया गया बजट जनता के प्रत्येक वर्ग को निराश करने वाला है इस बजट में कोई भी ऐसी योजना या घोषणा नहीं है जिससे प्रदेश की जनता को कोई उम्मीद दिख रही हो बजट में बुनियादी ढांचा विकास में खर्च होने वाली राशि को पिछले वर्ष की तुलना में कम किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार पिछले बजट के भांति इस वर्ष भी केवल घोषणाओं तक सीमित रह गई है अनुपूरक बजट में भी इस वर्ष के लिए रखे गए लक्ष्यों में सरकार का बुरी तरह से पिछड़ जाना इस बात का प्रमाण है भविष्य में भी किस प्रकार का काम करेगी इस कार्यकाल से जाहिर होता है कर्मचारी वर्ग अपने देय भत्तों के ना मिलने के कारण परेशान है पिछले वर्ष कई घोषणाएं करने के बाद भी कर्मचारी एवं पेंशनरों को उनका देय महंगाई भत्ता व अन्य लाभ कांग्रेस की प्रदेश सरकार देने में विफल रही है ।
प्रदेश के गरीब, बेरोजगार युवा, महिलाओं व किसानों को निराशाजनक है सरकार का आत्मनिर्भरता के दावे खोखले सिद्ध हुए हैं भविष्य में भी कोई ठोस योजना नहीं दर्शी गई है यह बजट घोषणाओं का पुलिंदा और भ्रमित करने वाला है इस कालखंड में पिछले वर्ष से घोषित की गई सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्धि को भी अगली तारीख मिलने के सिवा कुछ नहीं मिला है स्वरोजगार की ओर बढ़ रहे युवा भी सरकार की नीतियों से हताश और निराश हैं ।
सरकार में मंत्रियों के बयानों से ऐसा लग रहा है की बजट से मंत्री भी खुश नहीं है तो जनता सरकार से क्या उम्मीद रख सकती है । सरकार की कार्यप्रणाली की गंभीरता का अंदाजा मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण से ही लगाया जा सकता है व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर पूरे प्रदेश को अव्यवस्थित करने का कार्य इस सरकार ने किया है नई योजना चलना तो दूर पूर्व में सरकार द्वारा की चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं को भी सही ढंग से यह सरकार चला नहीं पा रही है ।