शिमला के रामपुर उपमंडल की ननखड़ी तहसील में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत को गले लगाने वाली महिला की शादी को अभी तीन साल हुए थे।
उसका शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर तफतीश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ननखड़ी के टपरोग गांव निवासी बुद्वि सिंह की पुत्री नेहा की साल 2017 में ननखड़ी के ही खड़ाहण गांव के अरूण कुमार से शादी हुई थी। बुद्वि सिंह ने शिकायत में आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसकी बेटी का पति अरूण, ससुर केसर सिंह, सास शकुंतला व ननद पूनम उसे तंग व मानसिक रूप से परेशान करते थे। इस वजह से उसकी बेटी ने आत्महत्या का कदम उठाया है।
डीएसपी रामपुर अभिमन्यू वर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए विवश करना) तथा 34 के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए ननखड़ी अस्पताल लाया गया है।