शिमला 05 मार्च । कसुपंटी भाजपा ग्रामीण मंडल का गठन कर दिया गया है । जिसमें राहुल ठाकुर को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि महेन्द्र कमल, दिनेश भारद्वाज, दिनेश शर्मा और करूणा धीमान को उपाध्यक्ष, रमेश वर्मा और तनवीर को महामंत्री, सुनील शर्मा, नितेश भारद्वाज, कंचन सनैक, ओम प्रकाश शर्मा और आशा राठौर को सचिव का कार्यभार सौंपा गया है । इसी प्रकार किरण ठाकुर को कार्यालय सचिव, नीलम वर्मा को कोषाध्यक्ष, सोमदत को मिडिया प्रभारी, अजय शर्मा को प्रवक्ता, सन्नी सूद को आईटी संयोजक, दलीप ठाकुर को आईटी सह संयोजक, गीतांजलि को सोशल मीडिया संयोजक और सुरेन्द्र वर्मा को सोशल मिडिया सह संयोजक बनाया गया है । मंडल की कार्यकारिणी में 26 भाजपा कार्यकर्ताओं को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है । जिनमें निखिल, कुलदीप सिंह, श्रुति सूद, मनोज ठाकुर, रजत, निशा शर्मा, यशपाल, प्रेम सिंह, रामकृष्ण, प्रेम ठाकुर, मायादत , चमन, मनोज, अंकुश , प्रिया, निशा, अल्का, प्रमोद, कौश्लया, नर्वदा, संदीप कुमार, ओम प्रकाश, ममता, देवेन्द्र, उषा शर्मा और ओम प्रकाश को कसुपंटी भाजपा ग्रामीण मंडल का सदस्य मनोनित किया गया है ।