प्रभावित परिवार डेढ किलोमीटर से सिर पर ढो रहा पानी
शिमला 04 नवंबर । करीब दो वर्ष पहले जल शक्ति विभाग ने धरेच पंचायत के उप गांव शांतकुटी में 72 वर्षीय बिमला देवी के घर में नलका तो लगाया परंतु आज तक नलके में एक बूंद पानी नहीं टपका । इस परिवार को आज भी पहले की तरह करीब डेढ किलोमीटर सातस्वर से पानी ढो कर ले जाना पड़ता है । प्रदेश सरकार का घर घर नल लगाने का विभाग ने वायदा तो पूरा किया है परंतु जल नहीं दिया ।
गौर रहे कि बीते करीब तीन वर्षाें से राज्य में जल जीवन का मिशन परियोजना कार्यान्वित की जा रही है जिसका उददेश्य हर घर को नल द्वारा पानी पहूंचाना है । इस योजना के तहत लाभार्थी के घर तक विभाग मुफ्त में पाईप बिछा कर देता है परंतु प्रकार बिमला देवी के घर को पानी दो वर्ष में उपलब्ध नहीं हुआ उससे लगता है कि प्रदेश सरकार के हर घर को पानी देने के वायदे खोखले साबित हो रहे हैं ।
बिमला शर्मा ने बताया कि जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से अनेकों बार गुहार लगाई परंतु आज तक उनकी समस्या का कोई हल नहीं हो सका । विभाग ने जब उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकाला तो उन्होने 1100 पर अपनी शिकायत इस उम्मीद से करवाई की, ताकि उनकी समस्या का हल हो जाएगा । विभाग ने 1100 पर भी झूठी रिपोर्ट देकर उस फाईल को बंद करवाया गया था । इनका कहना है कि शांतकुटी गांव में करीब आठ घर है सभी के घर में पानी आता है परंतु उनके घर में आज तक पानी की एक बूंद भी नहीं टपकी । इनका कहना है कि तुंगेश लिफ्ट जलापूर्ति योजना से सभी लोगों को पानी मिल रहा है परंतु उनके घर के लिए लोहे की पाईपे लगाने की बजाए प्लास्टिक की पाईप बिछाई परंतु पानी आज तक नहीं आया ।
जल शक्ति विभाग के उप मंडल कोटी के कनिष्ठ अभियंता सुनील भीखटा ने बताया कि इस समस्या का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा ।









