शिमला 09 मार्च । जुन्गा तहसील के गांव धाली बागड़ा में मातृशक्ति ग्राम संगठन की महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । महिलाओं ने एक से बढ़कर एक पहाड़ी गीतों पर झूमझूम कर नृत्य करके श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध कर दिया । समाज में महिला के योगदान बारे पूनम ठाकुर ने कविता पाठ सुनाकर महिलाओं का मनोबल बढ़ाया । पीरन पंचायत की प्रधान किरण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि धार्मिक शास्त्रों में महिला को लक्ष्मी की संज्ञा दी गई है और महिलाएं सभी कष्टों को सहकर विभिन्न रूपों मंे अपने दायित्व का निर्वहन करती है । उन्होने कहा कि यह गौरव का विषय है जहां महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है परंतु समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों में भी कोई कमी नहीं आई है जोकि चिंता का विषय है ।
किरण शर्मा ने कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हर महिला को अपने अधिकार और कर्तव्यों बारे जागरूक होना समय की आवश्यकता बन गई है । उन्होने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को सामाजिक आर्थिक उत्थान चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं के फलस्वरूप असंख्य महिलाएं स्वाबलंबी बनकर समाज में सकारात्मक रूप से अपनी भागीदारी निभाई जा रही है । उन्होने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से आग्रह कि वह घर के दैनिक कामकाज के साथ साथ कोई अपना स्वरोजगार आरंभ करें जिसके लिए सरकार और पंचायत से पूरा सहयोग मिलेगा ।
इस मौके पर मातृ शक्ति ग्राम संगठन की प्रधान अनु कश्यप ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संगठन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला । संगठन की अन्य महिलाओें में पूनम ठाकुर, सुनिता, शीतला, संतोष, शीला, प्रिया, पूनम, लक्ष्मी, आशा, पुष्पा सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही ।