पोंटा साहिब के पुरुवाला थाना के तहत रामपुर घाट में 27 वर्षीय युवक ने अपनी ही रेडीमेड की दुकान में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। बता दे दुकान से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रवि पुत्र दयाराम निवासी रामपुर घाट रेडीमेड कपड़ों की दुकान करता था, उसने अपनी ही दुकान में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस को आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इसी बीच पुरुवाला के थाना प्रभारी विजय रघुवंशी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनका कहना था कि जांच की जा रही है कि आखिर युवक ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। दीगर है कि नाहन थाने में भी लॉकडाउन के दौरान आत्महत्या के 7 मामले सामने आ चुके हैं। आत्महत्याओं की बढ़ती घटनाओं से पुलिस भी स्तब्ध है।