जहाँ एक तरफ लोग कोरोना महामारी से लड़ रहे है वहीं दूसरी और कुछ लोग ऐसे हालात में भी नशा करने से भी बाज़ नहीं आ रहे है. ऐसी ही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में फ्लेट नंबर-70से चिट्टा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि एएसपी शिव कुमार शर्मा ने की है। आरोपी की पहचान सुरेश कुमार के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 15.7 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिआ है।