हिमाचल के किन्नौर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कार हादसे का शिकार हो गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार किन्नौर जिले के निगुलसरी में एनएच 5 पर एक बोलेरो केंपर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए, जिनका पास ही के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं घायलों में एक 27 वर्ष की युवति और एक 7 साल की बच्ची है।