जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग बिलासपुर की वॉलंटियर दीपिका एवं रॉयल युथ क्लब टिक्कर ज्योर के सदस्यों ने मिलकर ग्रामीण स्तर पर कोरोना वायरस (COVID 19 ) के बारे में लोगों को जागरूक किया।
लोगों को जागरूक करते हुए दीपिका ने बताया कि इस रोग में फ्लू जैसे लक्षण मिलते है तथा इस रोग को रोकने हेतु विशेष सावधानियाँ बरती जानी आवश्यक है।उन्होंने कहा कि
जिन्होंने पिछले 14 दिनों के दौरान कोरोना वायरस से प्रभावित देशो की यात्रा की हो या फिर जिमने अचानक बुखार आना, खांसी, सांस लेने में परेशानी वाले लक्षण हो उनको तत्काल टोल फ्री नंबर 104 पर सूचना दे और अपने नजदीकी अस्पताल जा कर निशुल्क जाँच एवं उपचार करवाए।
1 खांसने एवं छीकते समय मुँह पर रुमाल रखे
2 वार्तालाप करते समय उचित दुरी रखे
3 हाथों की सफाई, कम से कम लोगों से हाथ मिलाये
4 हाथों की यथासंभव साबुन विसकर्मक घोल से धोएं
5भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें।
इस मोके पर पंचायत के प्रतिनिधि उप प्रधान उपस्थित रहे और आग्रह किया की 22 मार्च 2020 सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक घर से बाहर न निकलें।
इस अवसर पर रॉयल युथ क्लब के उप प्रधान मदन लाल ,सचिव बलबीर ,कोषाध्यक्ष वसु देव पठानिया, सलहाकार बिना देवी अन्य सदस्य राकेश कुमार, पंकज पठानिया भी इस अभियान में मौजूद रहे।