कोरोना को लेकर जिला बिलासपुर के गरामौडा नाके पर तैनात अग्निशमन विभाग की गाड़ी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।हादसे में गाड़ी में बैठे अग्निशमन विभाग के कर्मचारी बाल बाल बच गए।
गरामौडा नाके पर पंजाब की ओर से आ रहे वाहनों को सेनेटाइज करने का जिम्मा संभाल रही अग्निशमन विभाग की यह गाड़ी पानी भरने के लिए जा रही थी कि एन एच के कैंचीमोड़ स्थान पर पंजाब नंबर के एक ट्रक ने इस गाड़ी को टक्कर मार दी।
गनीमत यह रही कि हादसे में किसी भी कर्मचारी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आगामी कार्यवाही में जुटी हुई थी।