शिमला, 16 जनवरी
यूनाइटेड अरब अमीरात के शारजहां में होने जा रही अंतराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में शिमला जिला के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जुब्बल में लेक्चरर पॉलिटिकल साइंस बलवंत झोटा का चयन भारतीय दल के साथ टीम मैनेजर और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भट्ठाकुफर ,शिमला में डीपीई के पद पर सेवाएं दे रहे जीतेश्वर दत्ता का चयन भारतीय दल के साथ कोच के रूप में पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा किया गया है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन 02 फरवरी से 05 फरवरी तक होगा। बलवंत झोटा जुब्बल के धार गांव के रहने वाले है और जीतेश्वर दत्ता बनछुना, रोहड़ू के रहने वाले है। जीतेश्वर दत्ता और बलवंत झोटा पिछले 6 सालों से हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन में पैरा खेलों को प्रमोट करने में अहम भूमिका निभा रहे है। इनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए पैरा ओलिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया ने इनका चयन इस अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया है।
इस जिम्मेवारी के लिए बलवंत झोटा और जीतेश्वर दत्ता ने पैरा ओलिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के पैरा एथलेटिक्स अध्यक्ष सत्यनारायण शिमोगा, प्रधान देवेंद्र झांझरिया, महासचिव जयवंत हमरावर, कोषाध्यक्ष सुनील प्रधान और सह सचिव ललित ठाकुर का धन्यवाद किया है।