बिलासपुर (सुभाष)
भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बुधवार को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ग्लवज, सैनेटाईजर और मास्क वितरित किए।
इस अवसर पर उन्होंने नालागढ़ बिलासपुर जिले की सीमा पर कार्यरत पुलिस, गृह रक्षक व मैडिकल टीम के कर्मचारियों के साथ साथ मीडिया कर्मियों को भी मास्क, गलवज व सैनेटाईजर वितरित किए।
इसके साथ उन्होंने स्वारघाट में कोरेनटाईन किए गए लोगों को संतोषी माता मन्दिर में खाना बनाने वाले लोगों को भी सुरक्षा सामान उपलब्ध करवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में फेल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पुलिस, गृह रक्षक के जवान, मैडिकल कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर दिनरत देश सेवा में लगे हैं। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में लोगों को कोरोना वायरस से बचने व सरकार के आदेशों को लेकर लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाने में लगे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें।
तथा आपकी सेवा में लगे सुरक्षा कर्मियों मैडिकल कर्मियों का सहयोग करें। उन्होंने आग्रह किया है कि बिना वजह घर से बाहर ना निकलें अगर घर से बाहर जाना भी है तो आपसी दूरी बनाए रखें जिससे संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने कोरोना वारियर्स का दिन रात सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया।