पौधा लगाकर मनाया बेटे का जन्मदिन मनाया

जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत टाली से संबंध रखने वाले सुभाष धीमान प्रधान एसएमसी राजकीय प्राथमिक पाठशाला दगड़ाहन ने अपने बेटे का चौथा जन्मदिन araucaria का पौधा लगाकर मनाया।
सुभाष धीमान ने बताया कि उनका बेटा नमन जो की नर्सरी का छात्र है उसका आज जन्मदिन मनाया गया सुभाष धीमान ने बताया कि अगर हम बच्चों का जन्मदिन केक काटकर या मोमबत्ती बुझा कर मनाने की बजाय यदि हम अपने बच्चों का जन्मदिन पेड़ लगाकर मनाते हैं तो वातावरण भी शुद्ध होगा और लोगों में प्रेरणा भी आएगी।