राजधानी में युवाओं को चिट्टा बंचने वाले चंडीगढ़ के पति और पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस के हाथ आए यह चिट्टा बेचने वाले तस्कर चंडीगढ़ से चिट्टा लाकर शिमला के होटलों में ठहरते थे और ग्राहक ढूंढते थे। यहीं से वे चिट्टा सप्लाई करके युवाओं को बेचते थे। शिमला पुलिस ने शनिवार को इन दोनों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में इन्होंने बताया कि लक्कड़ बाजार स्थित एक होटल के कमरा नंबर-102 में ठहरे थे। शिमला एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी को इन्होंने यह कमरा बुक किया था।
पुलिस को आरोपियो ने बताया कि उन्होंने वहां पर भी चिट्टा रखा हुआ है। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर होटल में दबिश दी और यहां से भी 18 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है ।
पुलिस गिरपु्त में आए यह दंपति आकाश और इसकी पत्नी चंडीगढ़ के सेक्टर 25 ए स्थित हाउस नंबर 3416 में रहते है । बता दे कि पुलिस ने उक्त दोनो आरोपियो को बीते शनिवार को रूटीन चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था। टूटीकंडी बायपास पर दाडऩी के बागीचे में पंजाब नंबर के मोटर साइकल पीबी39जी-4081 को रूटीन चैकिंग के लिए रोका। इनके पास से 7.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
इन्होंने पुलिस को पहले ब्यान दिया था कि ये दोनों शिमला के रामनगर में किराए के कमरे में रहते हैं। उधर इस मामले में शिमला जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी का कहना है कि शिमला में युवाओ को चिट्टा बेंंचने वाले चंडीगढ़ के दंपति को पुलिस ने गिरपु्तार किया है । पुलिस दोनो आरोपियो से पुछताछ कर रही है ।