शिमला 21 जनवरी । मशोबरा ब्लॉक की अंतिम छोर के गांव पीरन ट्रहाई के युवाओं ने क्रिकेंट ट्रॉफी और 51 हजार का नकद इनाम जीतकर समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया है । बता दें कि हाल ही में सीमा पर लगते राजगढ़ ब्लॉक के गांव हीयूण शलामू में स्वामी विवेकानदं सोश्ल सोसायटी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता संपन हुई जिसमें ग्रामीण परिवेश की दो दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया था । इस प्रतियोगिता में पीरन ट्रहाई की टीम ने फाइनल में चाखल को हराया । आयोजकों द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी और 51 हजार और उप विजेता टीम को 21 हजार का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।