जिला ऊना के उपमंडल अम्ब में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3 मामले सामने आने के बाद, प्रशासन अब सख्त हो गई है। मामले को देखते हुए ऊना के उपायुक्त संदीप कुमार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
आदेशों के अनुसार अब जिला ऊना के लोग दिन के किसी भी समय घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे। पूरे प्रदेश में कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामान लेने के लिए 3 घंटे की ढील दी गई थी, जो कि अब ऊना में लागू नहीं होगी। केवल स्वास्थ्य या दवा संबंधित उद्योग चालू रहेंगे। बाकी सब बंद रहेगा।