शिमला 08 अक्तूबर । जिला स्तरीय अंडर- 14 छात्र वर्ग माइनर गेम्स की खेलकूद प्रतियोगिता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तकलेच में आरंभ हुई । इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 21 खण्डों के 850 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इन माइनर गेम्ज में कबड्डी वालीबाल, खो-खो बैडमिंटन, जूडो तथा कुश्ती की प्रतियोगिताएं होगी । खेलकूद प्रतियोगिता का शुंभारंभ तकलेच पंचायत की प्रधान नमिता शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । उन्होने खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली । उप प्रधान महेन्द्र सिंह ठाकुर और जोन अध्यक्ष शिव राज ठाकुर बतौर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
इससे पहले प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक सचिव नेक राम चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और टूर्नामेंट के लिए किए गए प्रबंधों बारे विस्तार से जानकारी दी । उन्होने टूर्नामेंट में दिए गए सहयोग के लिए स्थानीय लोगों, महिला मंडल, युवक मंडल, व्यापार मंडल और एसएमसी का आभार व्यक्त किया ।
मशोबरा खंड के खेल प्रभारी नंदलाल शर्मा ने मंच का सफल संचालन किया और प्रेरणादायक रूबाईयां सुनाकार खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया ।
इस मौके पर एडीपीओ शिमला राजेश चौहान, स्थानीय पाठशाला के डीपीई संजय नेगी और पीईटी कमलेश सहित विभिन्न स्कूलों से आए शारीरिक शिक्षकों व भारी संख्या में स्थानीय व खिलाड़ी मौजूद रहे ।









