चंडीगढ़:- 25 अगस्त:- आर के विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा:– स्थानीय गांव दढ़वा नजदीक रेलवे स्टेशन स्थित गोगा माड़ी दरबार दढ़वा चंडीगढ़ में मेला गोगा नवमी और बाबा जी की चौकी के बाद अटूट भंडारा बरताया जाएगा। इस धर्म समागम के बारे में गोगा मेड़ी दरबार दडबा चंडीगढ़ के सेवादार भगत बाबा बलवंत सिंह सैनी जी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को बताया कि मेला गोगा नवमी के उपलक्ष्य में 27 सितंबर को बाबा जी की चौकी सेवा सवेरे 11:00 बजे और माल पूरे खीर आदि का भंडारा बाद दोपहर 1:00 बजे से गोगा जी महाराज की आज्ञा तक चलेगा।
उक्त भंडारे में कोई भी दानी सज्जन किसी भी प्रकार से अपनी सामर्थ्य मुताबिक राशन या धन रशि दान दे सकता है। नगद दान देने वालों के लिए जीपे, पेफोन और पेटीएम नंबर 98880 24571 पर सेवा उपलब्ध रहेगी। तमाम मेला चौकी और भंडारा की न्यूज़ कवरेज की सेवा अल्फा न्यूज़ इंडिया,एंटीक ट्रुथ न्यूज़ और क्रेजी न्यूज इंडिया सहित ट्राई सिटी टाइम्स भास्कर न्यूज लाइन और मीडिया जंक्शन निस्वार्थ भाव से करेगा।