हिमाचल के लिए आज राहत भरा दिन रहा है। आज कोरोनावायरस विकृतियों के 29 सैंपल की जांच की गई। सभी विशेषण आए हैं। वहाँ है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि टांडा में 23 सैंपल की जांच की गई और आईजीएमसी में 6 सैंपल की जांच की गई। सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में कुल 4038 लोगों की निगरानी रखी गई है। इनमें से 1659 लोगों ने 28 दिन का निगरानी पीरियड पूरा कर लिया है।
अब तक 296 सैंपल की जांच हो चुकी है जिसमे 6पोस्टिव केस आए है जिसमे से तीन ऊना के है जो की कल ही टांडा रफेर किये गए है जबकि तीन जो की पहले से टांडा में थे वो ठीक हो चुके है। दो का निधन हो चूका है।