Chd
सोने के गहनों के शोरूम में बड़ी लूट की घटना ने दहशत फैल गई है। बिहार के जिलाि दिन दहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपये के गहनों की लूट की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. करीब 8-10 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने शोरूम के स्टाफ को बंधक बनाकर 30 मिनट तक लूटपाट की और ज्वेलरी से भरे बैग लेकर फरार हो गए. इस घटना का पूरा वीडियो CCTV में कैद हो गया।
बिहार के आरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया. शहर के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से करीब 25 करोड़ रुपये के गहनों की लूट कर अपराधी फरार हो गए. 8-10 की संख्या में आए बदमाशों ने 30 मिनट तक तांडव मचाया और शोरूम में मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि आरा-छपरा मुख्यमार्ग पर बबुरा के पास अपराधी और पुलिस में मुठभेड़ हुई. जिसमें दो बदमाश जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्तृत जानकारी की खबर लिखे जाने तक इंतजार जारी है.