कोटी स्कूल में मनाया गया खंड स्तरीय नशा निषेध दिवस
शिमला 27 जून । मशोबरा शिक्षा ब्लाॅक का खंड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला कोटी में मनाया गया । जिसमें मशोबरा शिक्षा खंड के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया । इस मौके पर नारा लेखन, चित्रकला और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नारा लेखन में सीनीयर सकैंडरी स्कूल कोटी स्कूल की मुस्कान ने प्रथम, महक ने दूसरा तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन की सुहानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलदेंया की अनिका ने प्रथम, सुनिता ने द्वितीय और कोटी स्कूल की विभूति तीसरे स्थान पर रही । इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चैहान ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया । उन्होने अपने संबोधन में कहा कि देश दुनिया में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ हर वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवा पीढ़ी भी नशे की चपेट में फंसती जा रही है जोकि चिंता और चिंतन का विषय है । उन्होंने बच्चों से अपने आप को रचनात्मक कार्यों में लगाए रखने का आहवान किया तथा खेलों के प्रति अपनी रुचि विकसित करने का सुझाव दिया।
इस मौके पर सीएचसी कोटी की चिकित्सा अधिकारी नितिका शर्मा और विज्ञान प्रवक्ता सीमा ठाकुर ने भी बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव बारे विस्तार से जानकारी दी ।
इस मौके पर विभिन्न स्कूलों सहित स्थानीय स्टाफ व बच्चों ने भाग लिया ।