शिमला
हिमाचल में पिछले 12 दिनों से चल रही पटवारी और कानूनगो की हड़ताल अब खत्म हो गई है। आज शिमला विधानसभा में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के साथ पटवारी और कानूनगो संघ की बैठक हुई, जिसमें संघ की मांगों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान मंत्री ने नए नियमों को लेकर स्थिति साफ की है। साथ ही ये आश्वासन दिया गया है कि स्टेट कैडर बनने से प्रमोशन पर कोई असर नही पड़ेगा ।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा, “पटवारी और कानूनगो संघ के साथ आज बैठक हुई है, जिसमें संघ की मांगों पर चर्चा हुई। इस बैठक में सभी आशंकाओं को साफ कर दिया गया। इन्हें आशंका थी कि स्टेट कैडर बनने से प्रमोशन पर असर होगा। लेकिन प्रमोशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अब पटवारी और कानूनगो काम पर लौटेंगे”.
पटवारी कानूनगो संघ के अध्यक्ष सतीश चौधरी ने कहा, “राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के साथ हुई बैठक सार्थक रही। हम आज से ही हड़ताल वापस ले रहे हैं। कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने हमें आश्वासन दिया कि आर एंड पी रूल किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे। जब तक नए आर एंड पी रूल नहीं बन जाते हैं, मंत्री के आश्वासन पर गुरुवार से सभी पटवारी और कानूनगो पूरे प्रदेश में काम पर वापस लौट आएंगे”।