जिला बिलासपुर अस्पताल में देर शाम को एक व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।
बतादे हमीरपुर जिला का रहने वाला व्यक्ति बिलासपुर जिला की पंजाब के साथ सटी हुई सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत बैहल के राजकीय उच्च विद्यालय बैहल में शिक्षक है।
उक्त शिक्षक में 10 दिन में सर्दी खांसी और बुखार होने के कारण स्वास्थ्य विभाग को अपना कोरोना से जुड़ा टेस्ट करवाने का आग्रह किया। विभाग ने एंबुलेंस के माध्यम से उप शिक्षक को जिला अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में शाम के समय दाखिल कर लिया। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश शर्मा ने बैहल इलाके से शिक्षक के वार्ड में दाखिल की जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उसने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग के साथ शेयर की है इसमें खुलासा हुआ कि वह 5 मार्च से 15 मार्च तक पीजीआई चंडीगढ़ में अपने पिताजी के इलाज के दौरान उनके साथ रहा था।