शिमला
जिला शिमला के रोहड़ू क्षेत्र के तीन दोस्त ने कॉमेडी का कांटेंट तैयार करके फेसबुक पर राज करना शुरू कर दिया है। जून महीने से शुरू हुआ इनका चैनल chawaru Chhokrre के 35 हजार से अधिक लाइक्स हो चुके है।एक एक वीडियो पर लाखों के हिसाब से व्यूज है। सैंकड़ों कॉमेंट आते है। आज जहां फेसबुक इंस्टाग्राम में व्यूज बटोरने के लिए कई अश्लील,।डबल मिनिंग कंटेंट का सहारा लेते है। वहीं छुआरा क्षेत्र से संबंध रखने वाले तीन दोस्तों ने नई मिसाल पेश कर दी है।।ठेठ पहाड़ी लुक में हर वीडियो बनाते है । अभिनय इतना बेमिसाल है कि पूरा वीडियो देखे बिना आगे कोई बढ़ता ही नहीं है।
ये तीन दोस्त प्रेम कपूर, मोहित रमनी और विक्रांत शर्मा है। तीनों की एक सबसे अहम खासियत है कि तीनो थियेटर करते है। कई वर्षों तक यूथ फेस्टिवल में हिस्सा लेते रहे है विजेता भी रहे। कई नाटकों का मंचन भी कर चुके है। लेकिन तीनों दोस्तों ने फैसला किया कि नाटक के दम पर सीमित लोगों तक कोई भी संदेश पहुंच सकता है। ऐसे में सोशल मीडिया का सहारा लेकर उनके संदेश लाखों लोगों तक पहुंच सकते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने चैनल बना दिया और आज लाखों तक उनके संदेश पहुंच रहे है। इस चैनल ने केबल रोहड़ू में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बनाना शुरू कर दी है।
इनका कंटेंट इतना सभ्य तरीके से होता है कि बच्चे से लेकर बूढ़े तक आसानी से परिवार के साथ देख सकते है। हालांकि इनकी वेशभूषा और बोली का तरीका ठेठ छुआरा क्षेत्र की तरह है। मगर ये हिंदी भाषा में स्थानीय बोली की छाप देकर हर श्रोता तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है।।
उन कंटेंट क्रिएटर को भी सीखना चाहिए जो रेडी विद मी, गानों पर अलूल जलूल डांस करके, क्रिएटिविटी के नाम पर मार्केटिंग करते है । कि असली कंटेंट क्रिएटर वो होता है जो हर पल नया और समाज को जागरूक करने का कॉन्टेंट तैयार करता है। इस मानक पर छुआरू छोकरे खरे उतरे है।
चैनल का लिंक ये रहा
https://www.facebook.com/share/1AALDB3Yzo









