> गांव कोट ग्रामीणों द्वारा चेयरमैन राजीव राणा के समक्ष रखी समस्यायें
भोरंज विधानसभा के गांव कोट में आयोजित निज़ी कार्यक्रम में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने शिरकत की, ग्रामीणों द्वारा चेयरमैन राजीव राणा का बैंड बाजे से स्वागत किया, कार्यक्रम में ग्रामीणों ने राणा के समक्ष समाजिक समस्याओं को रखा, ग्रामीणों में अध्यक्ष श्याम लाल डोगरा द्वारा सड़क की समस्या को लेकर प्रस्ताव रखा, डोगरा ने कहा कि ग्रामीणों को सड़क पक्का न होने से रोज़मर्रा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, और ये शीघ्र प्रभाव से पक्की हो।
वहीं राजीव राणा ने कहा कि प्रदेश सुक्खू सरकार पूरे हिमाचल का समग्र विकास कर रही है, और जिला हमीरपुर में सड़कों का नया जाल बना हुआ है, भोरंज में भी यह क्रम तेज़ी से चला हुआ है, रही बात भयाड की पंचायत अन्य पिछड़ा वर्ग में आती है, और सरकार द्वारा इसके उत्थान के लिये बिशेष बजट का प्रावधान की व्यवस्था है, शीघ्र ही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिल कर समस्या को लेकर मुलाक़ात कर हल किया जायेगा।
कार्यक्रम में जिला असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी ) जिला उपाध्यक्ष विशाल राणा, युवा कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष विश्व शामा, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रजत राणा, ब्लॉक भोरंज उपाध्यक्ष जगदेव चंद, अमित शर्मा ,प्यार चंद, विपिन शर्मा आदि गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे।