शिमला 08 जनवरी । मशोबरा ब्लॉक की अंतिम छोर की ग्राम पंचायत पीरन के वार्ड धाली बागड़ा के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरायण सिंह ठाकुर के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर स्थानीय विधायक ं एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राणा अनिरूद्ध सिंह से उनके आवास पर भेंट की । सचिव अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि उनके प्रतिनिधि मंडल द्वारा वार्ड की विभिन्न समस्याओं बारे मंत्री को अवगत करवाया जिसमें धाली बागड़ा वार्ड को उठाऊ पेयजल योजना मगलेड खडड से जोड़ना, राजकीय हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाकर वरिष्ठ माध्यमिक करना, सोलन ठूंड बस सेवा शीघ्र आरंभ करना, शिल्ली पजाल, चलोग पीरन सड़क की मुरम्मत करना, पीरन के लिए वाया कूफरी बस सेवा आरंभ करना इत्यादि मांगे शामिल है ।
ग्रामीण विकास मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा तथा सभी मांगे समयबद्ध और ं चरणबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी ।
प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में देवेन्द्र शर्मा, रमेश चंद शर्मा, अनौखी राम, रमेश चंद सहित भारी संख्या में व्यक्ति मौजूद रहे ।