सोलन
सोलन के थाना धर्मपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 11 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम गश्त और अपराधों की रोकथाम के लिए क्षेत्र में मौजूद थी, तभी सूचना मिली कि गांव बठोल निवासी गौरव (23) और उसका भाई चेतन (25) अपने घर में चिट्टा/हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं और उन्होंने नशीला पदार्थ अपने निर्माणाधीन मकान में छिपा रखा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने निर्माणाधीन मकान में दबिश दी और दोनों भाइयों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से करीब 11 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई।
गौरव के खिलाफ पहले से भी चिट्टा तस्करी का मामला दर्ज है, जिसमें उससे 7 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद हुआ था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।