चंबा-लाहडू मार्ग पर पुलिस ने बाईक सवार दो युवकों को 0.41 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बाइक पर सवार युवकों की पहचान पारस ओबराय पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी गांव व डाकघर बनीखेत व अमीन खान पुत्र बाशीर मोहम्मद निवासी वार्ड नंबर-3 त्रिमठ तहसील चुवाडी के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मादक पदार्थ द्रव्य अधिनियम की धारा 21, 25, 29 व मोटर वाहन अधिनियम की धारा 181, 196 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार रात को लाहडू बैरियर पर तैनात पुलिस दल नियमित रूप से आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहा था। उसी दौरान एक मोटरसाइकल नूरपुर से चंबा की तरफ जा रहा था। बाइक के उपर दो युवक सवार थे।