सुभाष चंदेल
कोरोना वायरस को लेकर जहां पर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है वही भारतवर्ष में भी लॉक डाउन है जिसके कारण लोग अपने ही घरों में रहने को मजबूर हैं। एसे में जिला बिलासपुर उपमंडल स्वारघाट की री पंचायत के युवाओं ने अपने ही बलबूते पर बघेरी री करमाला और छोटी-छोटी पलंगरीयों को सैनेटाइज कर रहे है।
इन युवाओं में सतीश कुमार शर्मा पूर्व ब्लॉक प्रधान युवा कांग्रेस श्री नैना देवी जी अमन शर्मा विक्रम शर्मा अमृतलाल राजेश कुमार वीरेंद्र चौधरी बीरेंद्र युवाओं ने बताया की आज जो महामारी हमारे देश में फैली हुई है वह बहुत ही चिंता का विषय है। इसके लिए हमारे अन्य युवा साथियों को भी समाज सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। यहां पर यह भी कहना उचित होगा की आज हमारा युवा वर्ग जो नशे की ओर जा रहा है उन्हें इन युवाओं से सीख लेने की जरूरत है।
युवा कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक प्रधान सतीश कुमार शर्मा कहा है ग्राम पंचायत री में किसी को भी भूखा प्यासा नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि अगर कोई हमारी पंचायत में कोई असहाय या जरूरतमंद व्यक्ति हो जिसको राशन या किसी प्रकार की कोई सहायता की जरूरत हो तो उसकी यथासंभव सहायता की जाएगी। लोगों ने भी इन युवाओं द्वारा छेड़े गए अभियान sanitize करने की भरपूर सराहना की है इस संकट की घड़ी में हमारे युवा वर्ग को बढ़-चढ़कर समाज सेवा करने चाहिए।