सोलन
सोलन मॉल रोड पर घूम रहे 18 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है। जवान बेटे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जबकि, पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है।प्राप्त सूचना के अनुसार युवक अपनी मां और बहन के साथ शहर के मॉल रोड पर घूम रहा था। इसी दौरान वो अचानक चक्कर खाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, शिलाई का रहने वाला 18 वर्षीय सचिन बीते कल अपनी मां और बहन के साथ मॉल रोड पर घूम रहा था। इसी दौरान अचानक उसे चक्कर आ गया और वो गिर गया। सचिन की मां और बहन ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन सचिन बेसुध हो गया था।
सचिन की मां और बहन ने तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से सचिन को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पाया गया कि सचिन को काफी समय से काला पीलिया था- जिसके कारण उसके लिवर में भी काफी इन्फेक्शन हो गई थी। माना जा रहा है कि उसकी मौत काला पीलिया के कारण हुई है। मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।