हिमाचल
हिमाचल की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है।यह भयानक सड़क हादसा रेली के पचौमी अड्डे के पास पेश आया है। यहां पर अयोध्या से हिमाचल प्रदेश जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त गाड़ी में सात लोग सवार थे- जो कि अयोध्या दर्शन करने गए थे।
हादसे के वक्त सभी लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। जबकि, उसमें सवार सात लोगों में से दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा वाहन चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है। जांच में पाया गया है कि गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी।
जिसके कारण चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।बताया जा रहा है कि गाड़ी नंबर HP14C6333 बीती रात अयोध्या से हिमाचल प्रदेश जा रही थी। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।