कोरोना से निपटने के लिए लगाए गए कर्फ्यू में जहां शराब के ठेके बंद कर दिए गए हैं। वहीं तस्करी करने वाले बाज़ नहीं आ रहे हैं और चोरी छिपे शराब की सप्लाई करने में लगे हैं। पुलिस ने कर्फ्यू के बीच एक शख्स को अवैध देशी शराब की 23 बोतलों के साथ अरेस्ट किया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कृष्णा नगर में बीती रात आरोपित एक बोरी को पीठ पर लाद कर चला हुआ था। इस दौरान गश्त कर रही पुलिस ने आरोपित को रोककर बोरी की तलाशी ली और इससे देशी शराब की 23 बोतलें बरामद हुई। आरोपी की पहचान कृष्णा नगर के रहने वाले राजू के रूप में हुई है।
एएसपी प्रमोद शुक्ला ने पुष्टि करते हुए कहा कि आबकारी अधिनियम तथा आईपीसी की धाराओं 188 269, 270 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।