हिमाचल के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को एक साथ दो से तीन महीने के बिजली बिल के बोझ से बचाने के लिए अब औसत बिल जारी किए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक पहले चरण में बोर्ड के पास पंजीकृत करीब 10 लाख उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर बिल भेजे जाएंगे। जिन उपभोक्ताओं के नंबर बोर्ड के पास पंजीकृत नहीं हैं वे बोर्ड की वेबसाइट पर बिल डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड ने प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं का ब्योरा तलब कर लिया है। संभावित है दो से तीन दिन के भीतर उपभोक्ताओं को बिल जारी हो जाएंगे।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगे कर्फ्यू के हटने के बाद स्थिति सामान्य होते ही इन उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के आधार पर संशोधित बिल जारी होंगे। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक जेपी कालटा ने बताया कि मीटर रीडरों की सामाजिक सहभागिता को कम करने के लिए मीटर रीडिंग स्टाफ को डोर टू डोर भेजना उचित नहीं है। अमर उजाला के गुरुवार के अंक में मीटर रीडिंग से खुद बिल तय करने की खबर प्रकाशित होने के बाद जागे बिजली बोर्ड प्रबंधन ने औसत बिल भेजने के काम में तेजी लाई है।