हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक सड़क के बीच धरने पर बैठ गए। घुमारवीं के थाना प्रभारी ने राशन बांटने जा रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की गाड़ी की चाबी निकाल कर अपने पास रख ली। स्वीकृति पत्र होने के बावजूद भी पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया।
विधायक सड़क के बीच धरने पर बैठ गए। पूर्व विधायक पुलिस के आगे हाथ जोड़ कर खड़े रहे लेकिन थाना प्रभारी नहीं माने। डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने कहा कि मामला ध्यान में आया है, नियमानुसार पुलिस कार्रवाई करेगी।