सोलन के धर्मपुर में कर्फ्यू के दौरान, पुलिस ने नशीले पदार्थों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से शराब, अफीम, चरस व हैरोइन बरामद हुई है।
एएसपी शिव कुमार शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि धर्मपुर पुलिस की टीम रात को गश्त के दौरान गांव लाडो के नजदीक सुल्तानपुर की तरफ से आ रही एक पिकअप को चैकिंग के लिए रोका।
जानकारी के अनुसार गाड़ी में चालक व एक अन्य युवक सवार था। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के अन्दर से 10 बोतले देशी शराब, 0.88 ग्राम अफीम, 12.95 ग्राम चरस, 0.92 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। आरोपी की पहचान दुनीचन्द निवासी सोलन व दूसरे ने प्रताप सिंह निवासी सोलन बताई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।