शिमला में नशे के मामले बढ़ते ही जा रहे है। आज भी शिमला के मल्याणा से ऐसा ही मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार,ढली थाना के तहत पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान मल्याणा पावर हाऊस के पास जगदीश निवासी कोटखाई व शुभम निवासी चौपाल के कब्जे से 4.81 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामले को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।