मंडी
जोगिंद्रनगर की 22 वर्षीय युवती निशा सोनी की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। निशा को उसके ही प्रेमी ने नहर में धक्का देकर मौत के हवाले कर दिया था। रोपड़ पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। आरोपी 33 वर्षीय पुलिस कर्मी है। उसे हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पहले से ही शादीशुदा है और अपने प्रेम प्रसंग को छिपाने के लिए उसने निशा की हत्या कर दी, अब तक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। बता दें कि निशा सोनी की लाश बुधवार को रोपड़ के पास पटियाला नहर से मिली थी।
निशा की बहन ने रोपड़ पुलिस को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद गोताखोरों ने नहर से निशा का शव निकाला था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की मसौली पंचायत के सेरू गांव की रहने वाली निशा चंडीगढ़ में पिछले तीन वर्षों से एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर रही थी। कुछ दिनों पहले वह अपने घर आई थी और सोमवार को चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई। इस दौरान उसे रास्ते में उसके प्रेमी का फोन भी आया और दोनों की बातचीत को बड़ी बहन ने भी सुन लिया था। इसके बाद निशा शाम को मिलने के लिए अपने प्रेमी के घर भी गई और उसके बाद लापता हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में अंतिम बार निशा को आरोपी के साथ ही देखा था। जिस पर जांच करते हुए पुलिस ने निशा के सब को नहर से ढूंढ निकाला। आरोपी निशा को अपने साथ नहर तक ले गया था और फिर मौका पाते ही उसे नहर में धक्का दे दिया। निशा के परिजन अपनी बेटी का शव लेकर जोगिंदर नगर पहुंच गए हैं। आज निशा का अंतिम संस्कार किया गया । इस घटना के बाद निशा के परिजनों और क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में एक लडक़ी की संदिग्ध मौत हो गई है। वहीं,लडक़ी के शव को छाडक़र उसके साथी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लडक़ी की उम्र 22-23 साल के करीब है। लडक़ी की मौत कैसे हुई पुलिस गहनता से जांच कर रही है।